लखीसराय की यूनियन बैंक शाखा में प्राइवेट कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बैंक में मातम
- Post By Admin on Oct 08 2025
.jpg)
लखीसराय : जिले के लोदीया गांव निवासी मुकेश सिंह के पुत्र सुरेंद्र कुमार उर्फ निक्कू (35) ने बुधवार सुबह लखीसराय की यूनियन बैंक शाखा में आत्महत्या कर ली। घटना से बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में भारी शोक फैल गया।
जानकारी के अनुसार, निक्कू सुबह बैंक पहुंचा और सहकर्मी से चाबी लेकर शाखा के अंदर गया। जब अन्य कर्मचारी आए तो मुख्य द्वार अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़ा, जहां निक्कू का शव पंखे से लटका मिला।
मौके पर सदर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बैंक परिसर को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, निक्कू ने खुद फांसी लगाई।
इस घटना ने बैंककर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में गहरा सदमा पहुंचाया है और सभी के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।