सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम को लेकर भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हुई तैयारी बैठक
- Post By Admin on Aug 02 2025
 (1).jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के सदातपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आगामी "सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम" की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 2 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह कार्यक्रम 3 अगस्त को महाविद्यालय के वंदना सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें महिला सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए 60 प्रेरणादायी महिलाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
बैठक में लोक शिक्षा समिति के पदाधिकारी ललित कुमार राय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल, सरस्वती विद्या मंदिर, केशवनगर के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा तथा विभागाध्यक्ष डॉ. सतीश चंद्र सहित कई गणमान्य शिक्षाविदों ने भाग लिया। सभी ने कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाएं एवं विशेष सत्रों पर विचार विमर्श किया।
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि "सप्त शक्ति संगम" कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिल सके। साथ ही महिला शिक्षकों की सक्रिय भूमिका और नेतृत्व क्षमता को उजागर करने वाले विविध सत्रों का आयोजन भी प्रस्तावित किया गया।
महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और सरस्वती विद्या मंदिर केशवनगर के सभी शिक्षकगण भी बैठक में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को प्रेरक एवं गरिमामयी बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
"सप्त शक्ति संगम" न केवल शैक्षणिक समन्वय का प्रतीक होगा, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा। कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और इसे एक प्रेरणादायक व सामाजिक रूप से उपयोगी आयोजन बनाने का संकल्प लिया गया है।