राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, लाखों मामलों के निपटारे की उम्मीद
- Post By Admin on Mar 03 2025

लखीसराय : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (बालसा), पटना के निर्देशानुसार, आगामी 8 मार्च को लखीसराय में वर्ष 2025 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत का उद्देश्य विभिन्न न्यायिक मामलों का त्वरित और सुलभ निपटारा करना है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए की गई व्यापक तैयारियां
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि क्लेम से संबंधित मामले, बीमा दावा, बैंक ऋण, बिजली के मामलों, पंचायती राज विभाग से संबंधित मामलों, जीआरपी और एसआरपी से जुड़ी समस्याओं का सफलतापूर्वक निपटारा किया जाएगा।
व्यापक जन जागरूकता के लिए किए गए प्रयास
इस लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक बैठकें संपन्न हो चुकी हैं और दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। पराविधिक स्वयंसेवकों की मदद से 10,178 कोर्ट नोटिस और 10,622 बैंक नोटिस संबंधित लोगों तक भेजे जा चुके हैं। साथ ही, शहर और गांव के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस लोक अदालत का लाभ उठा सकें।
कर्मचारियों को दी गई सख्त हिदायत
लोक अदालत की सफलता में ऑफिस क्लर्क और बेंच क्लर्क को भी सहयोग देने के लिए सख्त हिदायतें दी गई हैं। उनका महत्वपूर्ण योगदान इस आयोजन को प्रभावी और सफल बनाने में मदद करेगा।
आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लाखों मामलों का निपटारा किए जाने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को न्याय सुलभ तरीके से मिल सकेगा।