किशनगंज में ईद मिलन समारोह में प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश सिर्फ मुखौटा, सरकार दिल्ली से चल रही
- Post By Admin on Mar 31 2025

किशनगंज : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने किशनगंज में आयोजित ईद मिलन समारोह में शिरकत की और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। अंजुमन इस्लामिया के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने क़दम रसूल स्थित मदरसा अमजदिया ईदगाह में चादरपोशी की और शांति, सद्भाव एवं खुशहाली की दुआ मांगी।
नीतीश कुमार नहीं चला रहे सरकार, दिल्ली से हो रहा नियंत्रण
मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब सिर्फ एक मुखौटा बनकर रह गए हैं। असल में सरकार अमित शाह और उनके अधिकारी चला रहे हैं। नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थक चुके हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। भाजपा ने उन्हें सिर्फ कुर्सी पर बैठा रखा है, लेकिन वास्तविक सत्ता दिल्ली के हाथों में है।”
वक्फ कानून अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन
प्रशांत किशोर ने वक्फ कानून के मुद्दे पर भी जदयू और भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि जन सुराज इस कानून का विरोध करता है और इसे मुस्लिम समाज की सहमति के बिना पारित करना पूरी तरह गलत होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “संविधान ने अल्पसंख्यकों को कुछ विशेष अधिकार दिए हैं, ऐसे में वक्फ से संबंधित कानून को समाज की असहमति के बावजूद थोपना अनुचित है।”
जदयू सांसद ही वक्फ कानून के लिए जिम्मेदार होंगे
उन्होंने जदयू सांसदों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर यह कानून पारित होता है, तो इसके लिए भाजपा से ज्यादा नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जिम्मेदार होगी। प्रशांत किशोर ने कहा, “अगर जदयू के सांसद इस कानून के खिलाफ वोट करें, तो यह कानून पारित नहीं होगा। लेकिन अगर वे समर्थन करते हैं, तो उन्हें खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी कहना बंद कर देना चाहिए।”
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक नई हलचल मच गई है। अब देखना होगा कि जदयू और भाजपा इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।