अंबेडकर जयंती पर निकली प्रभातफेरी, जनसभा में उठी दोहरी शिक्षा नीति खत्म करने की मांग

  • Post By Admin on Apr 14 2025
अंबेडकर जयंती पर निकली प्रभातफेरी, जनसभा में उठी दोहरी शिक्षा नीति खत्म करने की मांग

मुजफ्फरपुर : भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार की सुबह कन्हौली विशुंदत्त स्थित हरखू चौधरी टोला में डॉ. भीमराव अंबेडकर समारोह समिति के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे प्रभातफेरी से हुई, जो स्थानीय मोहल्लों से गुजरते हुए एक सभा में तब्दील हो गई। प्रभातफेरी में "जय भीम", "बाबा साहब अमर रहें" जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे।

सभा को संबोधित करते हुए “विकल्प” बिहार के महासचिव साथी बैजु कुमार ने कहा कि, "आज देश में दोहरी शिक्षा नीति गरीब और वंचित तबके के बच्चों पर अन्याय कर रही है। जब तक यह नीति जारी रहेगी, बाबा साहब का समतामूलक समाज सपना ही बना रहेगा। हमें इसके खिलाफ गोलबंद होने की जरूरत है।"

नवोदित इकाई के सचिव साथी राजू ने कहा कि, "संवैधानिक और शिक्षा संबंधी अधिकारों को दबाने की साजिश चल रही है। अब वक्त है जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का।

सभा में अखिल भारतीय जनवादी महिला फेडरेशन (AIFDW) की बिहार संयोजक साथी पूजा ने कहा कि, "बाबा साहब ने महिलाओं को अधिकार दिलाने की नींव रखी। आज महिलाएं घर की चारदीवारी से निकलकर शीर्ष पदों तक पहुंच सकी हैं तो वह संविधान की देन है।"

साथी अमन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे उच्च शिक्षा हासिल कर समाज के वंचित वर्ग को भी अधिकारों से लैस करने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं। समाजसेवी आनंद पटेल ने कहा कि "संविधान को कमजोर करने की कोशिशें हो रही हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसकी रक्षा में अपनी पूरी ताकत झोंक दें।"

वहीं, साथी धीरेन्द्र ने नई पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि, "शिक्षा, संगठन और संघर्ष ही बाबा साहब के विचारों की आत्मा है। हमें इन्हीं मूल्यों को अपनाकर सामाजिक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ना है।"

जनसभा में गौरव कुमार, अमित कुमार, आनंद, पूनम देवी, संस्कृतिकर्मी सुनील कुमार सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में "तू ज़िंदा है तो ज़िंदगी की जीत में यकीन कर", "कौन पढ़ेगा - कौन बढ़ेगा" जैसे जनगीतों की प्रस्तुति ने माहौल को जीवंत कर दिया।

सभा में बिरजू दास, सौरभ ग्वेरा, साक्षी, आरती, आकाश, अंशु, शीला देवी, पिंटू, गीता देवी, वैष्णवी, शुभम, शिवानी, आर्यन, पायल, पूजा कुमारी सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही। मंच का संचालन साथी राजू ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन समारोह समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री साथी अमित कुमार ने किया।