संभल हिंसा रिपोर्ट पर सियासी संग्राम : भाजपा बोली हिंदू हुए पलायन को मजबूर, सपा ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा

  • Post By Admin on Aug 28 2025
संभल हिंसा रिपोर्ट पर सियासी संग्राम : भाजपा बोली हिंदू हुए पलायन को मजबूर, सपा ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा

लखनऊ : संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने के बाद भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट से साफ होता है कि मजहबी प्रताड़ना के कारण हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

आईएएनएस से बातचीत में राकेश त्रिपाठी ने कहा, “नेहरू काल से चली आ रही तुष्टिकरण की राजनीति और सपा सरकार के संरक्षण ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हालात बिगाड़े। लेकिन योगी सरकार ने 24 नवंबर 2024 की हिंसा पर नियंत्रण पाकर स्थिति स्पष्ट कर दी कि सच्चाई झुठलाई नहीं जा सकती।”

सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर दिए अखिलेश यादव के बयान को लेकर भी उन्होंने सपा पर हमला बोला। त्रिपाठी ने कहा, “सपा का चरित्र जगजाहिर है। अतीक अहमद जैसे माफिया के खिलाफ बोलना पूजा पाल को भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करना सपा की संस्कृति का हिस्सा है। हालांकि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि योगी सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

वहीं, सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, “जांच रिपोर्ट प्रशासन को जिम्मेदार नहीं ठहराती, जबकि दंगे भड़कने के लिए सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता जिम्मेदार थी। मौतों की जवाबदेही सरकार को लेनी चाहिए।” उन्होंने पूजा पाल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सपा ने उन्हें टिकट दिया और विधायक बनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। अखिलेश यादव पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

ज्ञात हो कि 24 नवंबर 2024 को संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई वाहन जला दिए गए थे।