नामकुम में भाजपा नेता के शिक्षण संस्थान में पुलिस की छापेमारी, कमरे कमरे की हो रही जांच

  • Post By Admin on Nov 15 2024
नामकुम में भाजपा नेता के शिक्षण संस्थान में पुलिस की छापेमारी, कमरे कमरे की हो रही जांच

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान रांची पुलिस ने भाजपा नेता प्रदीप वर्मा के शिक्षण संस्थान पर छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक, संस्थान में बड़ी मात्रा में धनराशि छुपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

इस छापेमारी में रांची पुलिस के डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल है। संस्थान के एक-एक कमरे की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने पूरे कैंपस को घेर लिया है और उसे एक अस्थायी पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी बार है जब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने इस तरह की रेड की है।