पुलिस की लापरवाही से एक निर्दोष जेल में काट रहा सजा, जानिए मामला

  • Post By Admin on Apr 01 2023
पुलिस की लापरवाही से एक निर्दोष जेल में काट रहा सजा, जानिए मामला

झारखण्ड:  मामला झारखंड की राजधानी रांची का है. रांची से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. रांची पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को छोड़कर उसी नाम के दूसरे युवक को जेल भेज दिया. यह निर्दोष युवक बीते सत्रह महीने से जेल में सजा काट रहा है. रांची पुलिस पर आरोप है कि रांची पुलिस को एक मामले में मुख्य आरोपी सूरज कुमार सोनी को जेल भेजना था. लेकिन पुलिस ने इसी नाम के दूसरे युवक को जेल भेज दिया. निर्दोष युवक 17 महीने से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में बंद है.

मिली जानकारी के मुताबिक 9 सितम्बर 2021 को नगदी में बिरसा महतो के यहां तीज का कार्यक्रम था. इसमें विमल और सूरज सोनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद सूरज अपने दोस्त प्रिंस सोनी के साथ मिलकर विमल को ऑटो में बैठकर ले गया. उसके अगले ही दिन पुलिस को विमल महतो की लाश पिस्का रेलवे स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने मृत युवक के भाई बरजु महतो के बयान पर सूरज को प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. वहीं पुलिस ने 12 दिसंबर 2021 को सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार करने की जगह पिस्का के गोसाईटोला निवासी सूरज कुमार सोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं सूरज कुमार सोनी की मां मीरा देवी का आरोप है कि उन्होंने पुरे मामले तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से शिकायत की थी. लेकिन इस मामले में किसी ने कार्रवाई नहीं की. वर्तमान में यह मामला कोर्ट में है.