पुलिस ने मांगा 2 किलो लहसुन और 500 रुपये, युवक की बरामदगी में बरती लापरवाही, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

  • Post By Admin on Mar 23 2025
पुलिस ने मांगा 2 किलो लहसुन और 500 रुपये, युवक की बरामदगी में बरती लापरवाही, मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग
  • मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव का मामला, 2022 में लापता हुआ था युवक

मुजफ्फरपुर: जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराहां गांव के एक युवक की गुमशुदगी का मामला अब मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। 05 दिसंबर 2022 को लापता हुए युवक अजीत कुमार का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले की जांच करने के बदले 2 किलो लहसुन और 500 रुपये की मांग की थी।

मामले में मीनापुर थाना में कांड संख्या 625/22 दर्ज है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित पिता योगेंद्र भगत का कहना है कि उनका बेटा अजीत कुमार सुबह 5 बजे शहर के लिए निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया।

पीड़ित ने बताया, "थाने में गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। उल्टे थाने के दरोगा ने कहा कि 2 किलो लहसुन और 500 रुपये लाओ, तभी कार्रवाई होगी।" पीड़ित ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा, "मेरे घर में 50 ग्राम भी लहसुन नहीं है, 2 किलो कहां से लाऊं।" लहसुन और रुपये नहीं देने पर पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित परिवार अब मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस.के. झा की मदद से बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दोनों में याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगा रहा है।

मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के. झा ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला है। जिस मामले में पुलिस को संवेदनशील होकर जांच करनी चाहिए थी, वहां वह घूस और लहसुन मांग रही है। पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। मामले में सीआईडी जांच होनी चाहिए।" पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो वे मुख्यमंत्री और डीजीपी कार्यालय का घेराव करेंगे। यह मामला प्रशासनिक व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।