पुलिस ने किया 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार, फर्जी गैस कंपनी अधिकारी बन करते थे ठगी
- Post By Admin on Dec 12 2024
जामताड़ा : जिले में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर अपराध थाना के पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगा में छापामारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
इन अपराधियों पर आरोप था कि वे फर्जी गैस कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में एक नाबालिक भी शामिल है, जिसे संरक्षण गृह भेज दिया गया है। बाकी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।