होली को लेकर पुलिस अलर्ट, शराब तस्करी रोकने के लिए किया जांच
- Post By Admin on Mar 06 2025

लखीसराय : होली पर्व के मद्देनजर जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लखीसराय पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। खासकर तेतरहाट, रामगढ़ और बड़हिया थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि झारखंड और बंगाल से अवैध शराब की खेप लखीसराय में न आ सके।
विशेष अभियान और सघन तलाशी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, होली के अवसर पर शराब तस्करों की गतिविधियां बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ चेक पोस्ट पर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यहां पर झारखंड की ओर से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इस कार्रवाई के कारण शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गुप्त सूचना पर छापेमारी और निगरानी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। सीमावर्ती गांवों में भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध रूप से शराब के भंडारण को रोका जा सके। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें शराब तस्करी की कोई जानकारी मिले तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि सख्त कार्यवाही की जा सके।
अगामी दिनों में अभियान और होगा तेज
लखीसराय पुलिस का यह अभियान होली के दौरान और भी तेज किया जाएगा, ताकि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए वे लगातार अपनी निगरानी बढ़ाएंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।