पीएम मोदी करेंगे मोकामा-सिमरिया गंगा पुल का लोकार्पण, घटेगी दूरी-बढ़ेगा विकास का मार्ग

  • Post By Admin on Aug 19 2025
पीएम मोदी करेंगे मोकामा-सिमरिया गंगा पुल का लोकार्पण, घटेगी दूरी-बढ़ेगा विकास का मार्ग

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को मोकामा (पटना) और सिमरिया (बेगूसराय) के बीच गंगा पर बने नए छह लेन के पुल का लोकार्पण करेंगे। करीब 1.865 किलोमीटर लंबे इस पुल के चालू हो जाने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा।

यह पुल पुराने दो लेन के रेल-कम-रोड पुल ‘राजेंद्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है। लगभग सात दशक पुराना राजेंद्र सेतु वर्तमान में मरम्मताधीन है और उस पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है। इसके चलते ट्रकों और अन्य बड़े वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। नया पुल शुरू होने से वाहनों को करीब 100 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा से राहत मिलेगी।

इससे बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, अररिया समेत उत्तर बिहार और पटना, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय जैसे दक्षिण बिहार के जिलों के बीच सीधी कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भारी वाहनों को दूरी घटने से ईंधन और परिचालन लागत में बड़ी बचत होगी।

सिमरिया धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह पुल बड़ी राहत लेकर आएगा। गंगा के किनारे स्थित यह स्थान न केवल प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, बल्कि राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की जन्मस्थली भी है।

गौरतलब है कि इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही रखी थी। अब इसका लोकार्पण बिहार के लिए बेहतर सड़क संपर्क और आर्थिक-सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।