ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी : युवाओं को करेंगे संबोधित, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- Post By Admin on Sep 24 2025

झारसुगुड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा में भव्य दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अमलीपल्ली मैदान में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे और क्षेत्र की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
संबलपुर के राजस्व प्रभागीय आयुक्त सचिन रामचंद्र जाधव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी का मूल कार्यक्रम ब्रह्मपुर में तय था, लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताए जाने के कारण इसे झारसुगुड़ा में स्थानांतरित किया गया।
उन्होंने कहा, "27 सितंबर को झारसुगुड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे युवाओं को भी संबोधित करेंगे। सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।"
जानकारी के अनुसार, उद्घाटन और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 1,700 करोड़ रुपए से अधिक है। ये परियोजनाएं विशेष रूप से रेलवे कनेक्टिविटी सुधारने और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को गति देने पर केंद्रित हैं।
प्रधानमंत्री का यह दौरा देशव्यापी 'सेवा पर्व' पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय तैयारी में जुटी हुई हैं।