बाल विवाह के विरुद्ध एकजुट हुआ पिपरिया, छात्राओं ने ली रोकथाम की शपथ

  • Post By Admin on Dec 25 2025
बाल विवाह के विरुद्ध एकजुट हुआ पिपरिया, छात्राओं ने ली रोकथाम की शपथ

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पिपरिया प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टाइप फॉर वलीपुर एवं रामनगर में जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि श्री रामविलास शर्मा ने की। अपने संबोधन में उन्होंने बाल विवाह को सामाजिक अभिशाप बताते हुए इसके उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिलने पर निडर होकर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन बाल विवाह रोकने के साथ-साथ संबंधित बालिकाओं की शिक्षा एवं भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने शिक्षा, चरित्र निर्माण एवं आत्मनिर्भरता को जीवन की आधारशिला बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक श्री प्रशांत कुमार ने की। उन्होंने बताया कि भारत में लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है, इससे पूर्व विवाह करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने बाल विवाह को बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताते हुए पंचायत एवं जिला प्रशासन को सूचना देने की अपील की।

लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के लिए उपलब्ध सहायता सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन तथा आपात स्थिति में 112 पुलिस सेवा से संपर्क करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम की सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छता प्रबंधन किट्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनिता कुमारी, रीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।