वोट लेकर धोखा देने वालों को जनता देगी करारा जवाब : अजीत कुमार

  • Post By Admin on Jul 01 2025
वोट लेकर धोखा देने वालों को जनता देगी करारा जवाब : अजीत कुमार

मुजफ्फरपुर : कांटी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने जनता की समस्याएं सुनी और कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान कराया। कार्यक्रम रक्सा बोखार चौक, टरमा दलित बस्ती, छपरा मनोरथ, श्रीसिंया काली स्थान और मानिकपुर दलित बस्ती जैसे विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति, जर्जर सड़कों, पेयजल संकट, दाखिल-खारिज की जटिलता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में गड़बड़ी और रोजगार की कमी जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं। श्री कुमार ने संबंधित अधिकारियों से बात कर कई मामलों में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कराई, जबकि कुछ अन्य बड़े मुद्दों के समाधान के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता का आश्वासन दिया।

रक्सा बोखार चौक पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने स्थानीय विधायक पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, "जनता ने जिन उम्मीदों के साथ अपने प्रतिनिधि को चुना था, वे सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं। विधायक की निष्क्रियता और जनसमस्याओं के प्रति उदासीनता ने कांटी को समस्याओं के मकड़जाल में फंसा दिया है। अब जनता बदलाव के मूड में है और आगामी चुनाव में सबक सिखाने को तैयार है।"

श्री कुमार ने कहा कि आज गरीब, दलित और पिछड़ा वर्ग परेशान है। सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं और उनका जमीनी लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।

जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। मुख्य रूप से मो. जहीर, मो. शमीम, नवल राय, कमल राय, उपेंद्र राय, संजय राय, राजकुमार राय, नागेंद्र पंडित, शंभू ठाकुर, शैलेंद्र शर्मा, विजय पासवान सहित कई अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे।

श्री कुमार की यह जनसंवाद यात्रा आगामी राजनीतिक हलचलों की ओर भी संकेत कर रही है, जिसमें जनता की भूमिका निर्णायक साबित हो सकती है।