पत्रकार अमरेंद्र कुमार के हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी हो : पत्रकार प्रेस परिषद्
- Post By Admin on Apr 26 2018
बिहार: पहाड़पुर के पत्रकार अमरेंद्र कुमार पर आज हुए जानलेवा हमले की पत्रकार प्रेस परिषद् कड़ी निंदा करता है । दिन दहाड़े लोकतंत्र के प्रहरी पर हमला कर अपराधियों ने यह साबित कर दिया है कि पूर्वी चंपारण जिले में कानून नाम की कोई चीज नहीं है । परिषद के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर हमलावरों की गिरफ्तारी एवं पीड़ित पत्रकार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग किया । उन्होंने कहा कि प्रशासन समय रहते हमारी मांगों पर अमल नहीं करता है तो चंपारण सहित पुरे बिहार के पत्रकार आंदोलन को बाध्य होंगे । जिला स्तर पर न्याय नहीं मिला तो पत्रकार प्रेस परिषद् का प्रतिनिधिमंडल सूबे के डीजीपी से भी मिलेगा. उन्होंने सूबे के पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग राज्य सरकार से की है ।
वहीं पहाड़पुर में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल पत्रकार को सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया । सदर अस्पताल में घायल पत्रकार की चिकित्सा की जा रही है. इस घटना से जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश है । पत्रकार अमरेंद्र कुमार पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड से सन्मार्ग अखबार के पत्रकार हैं । अखबार में फोटो नहीं छापने को लेकर उन पर हमला हुआ है ।