कॉकरोच के आतंक से मुजफ्फरपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस के AC कोच के यात्री रहे परेशान

  • Post By Admin on Apr 12 2025
कॉकरोच के आतंक से मुजफ्फरपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस के AC कोच के यात्री रहे परेशान

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर से बेंगलुरु जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 15228 के एसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को उस समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब कोच में कॉकरोच की भरमार देखी गई। यात्रियों ने बताया कि सफर के दौरान बेड, तकिया और सीटों पर कॉकरोच रेंगते नजर आए, जिससे उन्हें पूरी रात नींद नहीं आई। इस संबंध में ज्ञानेश्वर नामक यात्री ने तस्वीरें खींचकर रेल मंत्री समेत अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी। शिकायत के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और सोनपुर मंडल की ओर से संबंधित एजेंसी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। हालांकि, इस मामूली जुर्माने को लेकर यात्रियों में नाराजगी और चर्चा बनी रही। लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर लापरवाही के लिए केवल एक हजार रुपये का जुर्माना नाकाफी है और इससे एजेंसी पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

इसी बीच मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी एक और घटना घटी, जब दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म के बीच लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गई। किसी यात्री ने सूचना दी कि लिफ्ट के अंदर कोई व्यक्ति फंसा हुआ है। इस खबर से आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन के अन्य कर्मचारियों के बीच अफरातफरी मच गई। तुरंत ही इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर, आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। लिफ्ट का दरवाजा खोला गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि अंदर कोई यात्री मौजूद नहीं था। बाद में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण लाइन बंद हो गई थी जिससे लिफ्ट अचानक रुक गई थी। थोड़ी देर बाद इसे फिर से चालू कर दिया गया। इस घटना के बाद सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन स्टेशन की व्यवस्थाओं को लेकर फिर एक बार सवाल जरूर उठ खड़े हुए हैं।