किऊल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चढ़ने के प्रयास में यात्री घायल
- Post By Admin on Mar 04 2025

किऊल : गाड़ी संख्या 13032 डाउन (जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस) किऊल प्लेटफॉर्म 6 पर 4:48 बजे आई और 4:56 बजे प्रस्थान करने के दौरान एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। बैलेंस बिगड़ जाने के कारण वह गिर पड़ा, जिससे उसका बायां हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घायल यात्री की पहचान जमुई जिले के लगभग 48 से 50 वर्षीय समुनदर नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। घायल यात्री को तत्काल आरपीएफ द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उसके पास कोई मोबाइल फोन या यात्रा टिकट नहीं था, जिससे उसकी पहचान में कठिनाई हुई।