चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुआ यात्री, किऊल रेलवे अस्पताल में कराया गया उपचार

  • Post By Admin on Oct 03 2024
चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुआ यात्री, किऊल रेलवे अस्पताल में कराया गया उपचार

लखीसराय : दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13029) में एक यात्री के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। किऊल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह 8:55 बजे ट्रेन के ठहराव के दौरान शंभू प्रसाद, ग्राम पाक, थाना जयरामपुर, जिला शेखपुरा के रहने वाले यात्री, जो हावड़ा से बाढ़ जा रहे थे, सामान लेने के लिए ट्रेन से उतरे थे। ट्रेन के चलने पर उन्होंने चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन खोने से नीचे गिर गए।

इस दौरान उनके एक सहयात्री द्वारा ट्रेन का वैक्यूम लगाकर उसे रोका गया। गिरने से शंभू प्रसाद को सिर और हाथ में चोटें आईं। मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को किऊल रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

घटना के समय यात्री की पत्नी और बेटी भी ट्रेन में सफर कर रही थीं, जो इस दुर्घटना के बाद किऊल स्टेशन पर उतर गईं। प्राथमिक उपचार के पश्चात, घायल यात्री और उनके परिवार के सदस्य दूसरी ट्रेन से बाढ़ के लिए रवाना हुए।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री का उचित इलाज किया गया और उनकी स्थिति अब स्थिर है।