निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी को किया सम्मानित

  • Post By Admin on Apr 14 2025
निवर्तमान जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को मुजफ्फरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन के मूल्यों और योगदान को याद करते हुए विशेष आयोजन किया। इसी क्रम में निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जल शक्ति राज्य मंत्री व मुजफ्फरपुर सांसद डॉ. राजभूषण चौधरी को उनके सिकंदरपुर स्थित आवास पर अंगवस्त्र से सम्मानित किया और मुँह मीठा कराकर बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान रंजन कुमार ने कहा कि भाजपा का यह गौरवशाली सफर जनसंघ के संघर्षों से शुरू होकर आज एक विराट संगठन बनने तक का परिणाम है, जिसमें राष्ट्रहित, सेवा और विचारधारा के प्रति समर्पित कार्यकर्ताओं की तपस्या शामिल है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पखवाड़ा सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और नवसंकल्प का समय होता है।

वहीं केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा आज केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना बन चुकी है, जो अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं और युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने में जुट जाना चाहिए। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मेयर निर्मला साहू, भाजपा नेता भोला चौधरी और राजदेव पासवान को भी सम्मानित किया। आयोजन में भाजपा के जिला मंत्री धनंजय झा, केंद्रीय मंत्री के पीआरओ आशीष श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, संतोष साहेब, राहुल वर्मा और आदित्य कश्यप समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पार्टी के स्थापना पखवाड़े के इस कार्यक्रम में समर्पण, संगठन और सेवा का स्पष्ट संदेश देखने को मिला, जिसने कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार किया।