कृमि मुक्ति अभियान के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित, दवा और प्रचार सामग्री का वितरण
- Post By Admin on Mar 01 2025

लखीसराय : आगामी 4 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कृमि मुक्ति अभियान को लेकर शनिवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र और आईसीडीएस के सहयोग से किया गया, जिसमें शिक्षकों और आंगनबाड़ी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया और अभियान से जुड़ी दवा और प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रधान शिक्षक और बाल विकास परियोजना कार्यालय की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन ने शिविर में उपस्थित सभी को एल्बेंडाजोल दवा की खुराक देने में सावधानी बरतने की सलाह दी और इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को दवा उनकी उपस्थिति में ही दी जाए।
प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार और समग्र के जिला समन्वयक अविनाश सिंह ने भी शिविर में हिस्सा लिया और बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की खुराक उपलब्ध कराते हुए इसके प्रभावी प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।
यह अभियान जिले में बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।