कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 4 जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

  • Post By Admin on Nov 13 2024
कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 4 जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

हाजीपुर : आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 15 नवम्बर 2024 को चार जोड़ी पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने की घोषणा की है। इसके अलावा 14 और 15 नवम्बर 2024 को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, सोनपुर-बछवारा और सोनपुर-छपरा खंड पर कुछ नियमित ट्रेनों को अस्थायी रूप से एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।

चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन:

    1.    05270/05269 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल:
    •    गाड़ी सं. 05270 सोनपुर से 15 नवम्बर को 00:45 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर 02:40 बजे पहुंचेगी, जबकि वापसी में 05269 गाड़ी 03:00 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर सोनपुर 04:40 बजे पहुंचेगी।
    2.    05267/05268 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल:
    •    गाड़ी सं. 05267 सोनपुर से 15 नवम्बर को 00:15 बजे खुलकर छपरा 02:30 बजे पहुंचेगी, वापसी में 05268 गाड़ी 03:45 बजे छपरा से चलकर सोनपुर 06:38 बजे पहुंचेगी।
    3.    05285/05286 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल:
    •    गाड़ी सं. 05285 सोनपुर से 15 नवम्बर को 00:10 बजे खुलकर पाटलीपुत्र 00:50 बजे पहुंचेगी, वापसी में 05286 गाड़ी 01:05 बजे पाटलीपुत्र से चलकर सोनपुर 01:50 बजे पहुंचेगी।
    4.    05211/05212 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल:
    •    गाड़ी सं. 05211 सोनपुर से 15 नवम्बर को 02:05 बजे खुलकर पाटलीपुत्र 02:45 बजे पहुंचेगी, वापसी में 05212 गाड़ी 03:05 बजे पाटलीपुत्र से चलकर सोनपुर 03:45 बजे पहुंचेगी।

अस्थायी ठहराव वाली ट्रेनों का विवरण:
इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न ट्रेनों को अस्थायी रूप से कुछ प्रमुख स्टेशनों पर एक मिनट के लिए ठहराव दिया जाएगा।

    1.    14 नवम्बर को ठहराव वाली ट्रेनें:
    •    गाड़ी सं. 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस और 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के साथ विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव होगा।
    2.    15 नवम्बर को ठहराव वाली ट्रेनें:
    •    गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15507 दरभंगा-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और कई अन्य ट्रेनें भी प्रमुख स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी।

विशेष ट्रेनें और ठहराव वाले मार्ग

    •    सोनपुर-मुजफ्फरपुर खंड:
सोनपुर, घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालु नगर सहित अन्य स्टेशनों पर 15 नवम्बर को विभिन्न ट्रेनें एक मिनट के लिए ठहरेंगी।
    •    सोनपुर-छपरा खंड:
इस खंड पर भी 15 नवम्बर को विशेष ठहराव की व्यवस्था की गई है।
    •    सोनपुर-बछवारा खंड:
इस खंड पर भी कुछ ट्रेनों को एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

इस प्रबंध के तहत यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा और यात्री सेवा को प्राथमिकता दी है। इन विशेष ट्रेनों और ठहराव के आदेशों से कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान होने वाली भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।