ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ ने लौटाया यात्रियों को उनका खोया सामान
- Post By Admin on Feb 10 2024
लखीसराय : आरपीएफ क्यूल द्वारा ऑपरेशन अमानत चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिन यात्रियों का सामान रेल यात्रा के दौरान छूट जाता है उन्हें सूचित कर उनका सामान लौटा दिया जाता है। शनिवार को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर द्वारा सूचित किया गया था कि गाड़ी संख्या 12318 डाउन के कोच संख्या एम 1 में टीटीई के पास एक यात्री का छूटा हुआ बैग किऊल में उतारना है। उपरोक्त सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर सिंह यादव ने टीटीई कौशलेंद्र कुमार से बैग प्राप्त किया तत्पश्चात इसकी सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर व शिकायतकर्ता/यात्री मनोज कुमार को दिया गया।
बैग लेने के लिए यात्री मनोज कुमार यादव (47), पिता भुनेश्वर यादव, ग्राम महादेव पट्टी मटियारी वार्ड नंबर 4 थाना बलुआ जिला सुपौल, मोबाइल नंबर 9938855583 के साला नवीन कुमार (27), पिता रामदेव यादव, ग्राम सिमरी थाना भपटियाही जिला सुपौल, मोबाइल नंबर 6280778395 पोस्ट पर उपस्थित हुए। नवीन कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन के साथ अपने जीजा का टिकट पीएनआर व अपने आधार कार्ड की छाया प्रति दिया गया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता मनोज कुमार यादव से बात कर नवीन कुमार तथा सामान के बारे में जांच पड़ताल कर संतुष्ट होने के बाद उन्हें उनका बैग वापस दे दिया गया।
इसी क्रम में सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 13334 डाउन से बरामद एक बैग को पोस्ट पर उतारा गया था। जिसे लेने के लिए शनिवार को यात्री रवि राय (30), पिता हरिशंकर राय, ग्राम सिंदरी पोस्ट डोमगढ़ जिला धनबाद, मोबाइल नंबर 980154 8802 रेलवे सुरक्षा बल किऊल उपस्थित हुए थे। एक लिखित आवेदन के साथ अपने टिकट व आधार की छाया प्रति जमा करने के पश्चात बैग के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर संतुष्ट होने के बाद उन्हें उनका बैग वापस कर दिया गया।