चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपए जब्त, 2 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए रुपए

  • Post By Admin on Nov 19 2024
चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लाख रुपए जब्त, 2 अलग-अलग वाहनों से बरामद हुए रुपए

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले धनबाद जिले के चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच में 1.56 लाख रुपए बरामद हुए हैं। जांच के दौरान मंगलवार सुबह से अब तक 2 अलग-अलग वाहनों से 1.56 लाख (1 लाख 56 हजार रुपए) बरामद किए हैं। 56 हजार रुपए ऑब्जर्वर के सामने बरामद किए गए। मंगलवार सुबह नियामतपुर (पश्चिम बंगाल) से बलियापुर जा रहे पिकअप वैन से एक लाख रुपए बरामद किए गए। यह राशि मंसूर खान की है।

ऑब्जर्वर की मौजूदगी में बरामद किए गए 56 हजार रुपए:
पिकअप वैन से बरामदगी के बाद बराकर से कुमारधुबी जा रहे पिकअप वैन के चालक जितेंद्र तांती के पास से 56 हजार रुपए बरामद किए गए। उस वक्त चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर स्वयं चेकपोस्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे।

बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच के निर्देश:
चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को ऑब्जर्वर ने निर्देश दिए कि बंगाल से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाए। बंगाल से चुनाव को प्रभावित करने के लिए झारखंड सीमा में रुपए नहीं आ सके।

चेकपोस्ट पर जांच के दौरान ये अधिकारी थे मौजूद:
जांच के दौरान चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय, मजिस्ट्रेट पंकज सिंह, उमाकांत चौबे, एएसआई बी तिग्गा और अन्य अधिकारी और जवान मौजूद थे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 198 लाख रुपए से अधिक नकद और अवैध सामान जब्त किए जा चुके हैं।