विश्व बाल दिवस पर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ के तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Nov 19 2025
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में तथा संकल्प हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से विश्व बाल दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत +2 श्री डेरनाथ महादेव उच्च विद्यालय, शरमा (रामगढ़ चौक) में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पांडेय ने की।
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, शरमा और अम्बेडकर विद्यालय, बिहरौरा की छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम विजेता बनी। वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें अम्बेडकर विद्यालय की छात्राओं ने जीत हासिल की।
पेंटिंग प्रतियोगिता में अम्बेडकर विद्यालय की रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी ने बाज़ी मारी। सभी प्रतिभागियों को मेडल, पौधा और मिठाई देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
अपने संबोधन में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने कहा कि विश्व बाल दिवस के अवसर पर खेलकूद के माध्यम से छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है।
उन्होंने कहा— “आज के खेल में कोई हारा नहीं, सभी विजेता हैं।”
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने कहा कि बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभाव से बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ा है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संकल्प हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि आज देश की दो महान महिला सशक्तिकरण की प्रतीक— झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी—का जन्मदिन भी है। रानी लक्ष्मीबाई के पराक्रम और इंदिरा गांधी के नेतृत्व ने महिलाओं को नई दिशा दी है।
उन्होंने कहा कि आज बेटियाँ सशक्त हो रही हैं और देश महिला नेतृत्व में विकास की ओर अग्रसर है।
जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को दी।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, नवीन कुमार, महिला पर्यवेक्षिका प्रियंका कुमारी, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार, कस्तूरबा विद्यालय की प्रभारी वार्डन सुधा कुमारी, अम्बेडकर विद्यालय की शिक्षिका साधना कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
विश्व बाल दिवस के इस आयोजन ने खेल, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण—तीनों को एक मंच पर जोड़कर छात्राओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।