शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव को मिला अंतर्राष्ट्रीय वीरता सम्मान
- Post By Admin on Mar 24 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के मौके पर मुजफ्फरपुर जिले के कन्हौली निवासी सह-आरा मिल के प्रोपराइटर श्री रामबाबू शर्मा की पुत्रवधू संजना संकल्प फाउंडेशन की संस्थापक सचिव अधिवक्ता संजू शर्मा एवं उनके पुत्र उमा शंकर को समस्तीपुर जिले के विथान स्थित छपरहिया विवाह भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में अंतर्राष्ट्रीय वीरता सम्मान से नवाजा गया।
यह सम्मान संजना संकल्प फाउंडेशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। फाउंडेशन ने जहां रक्तदान के जरिए कई लोगों की जान बचाई, वहीं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया।
सम्मान समारोह में एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलू, आम जन सहायक समिति के संस्थापक सचिव सुबोध यादव, ब्लड फोर्स के राहुल श्रीवास्तव, एकता युवा मंडल के संस्थापक सचिव मोहम्मद एजाज, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला, समाजसेवी रामनारायण मंडल, दीदी फाउंडेशन की सचिव सुमन किन्नर, समर्पण मिथिला के रविंद्र कुमार समेत कई प्रमुख हस्तियों ने इस सम्मान को संयुक्त रूप से प्रदान किया।
सम्मान मिलने पर अधिवक्ता संजू शर्मा ने कहा, "अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन दूसरों के लिए जीना ही असली महानता है। यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है, जो सामाजिक कार्यों में मेरे मनोबल को बढ़ाते हैं।"
संजना संकल्प फाउंडेशन को प्राप्त यह सम्मान मुजफ्फरपुर जिले के लिए गर्व का विषय बना हुआ है। जिले के विद्वतजन, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सम्मान के लिए संजू शर्मा और उनके परिवार को बधाई दी, इसे मुजफ्फरपुर जिले के लिए एक गौरवमयी क्षण बताया।