मजदूर दिवस पर इनर व्हील क्लब ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, समाज के प्रति योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

  • Post By Admin on May 02 2025
मजदूर दिवस पर इनर व्हील क्लब ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित, समाज के प्रति योगदान को बताया प्रेरणास्रोत

मुजफ्फरपुर : इनर व्हील क्लब मुजफ्फरपुर, जागृति, पुष्पांजलि और मैत्रेई क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर समाज की सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाली छह महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल उनके कार्य की सराहना का प्रतीक बना, बल्कि समाज के प्रति उनके योगदान को सम्मान देने का एक प्रेरणादायी प्रयास भी रहा।

कार्यक्रम के दौरान इन महिलाओं को इनर व्हील ब्रांडिंग बैग, टी-शर्ट, रंगीन दुपट्टा, सत्तू, बिस्किट और जूस प्रदान किया गया। क्लब की ओर से कहा गया कि ये महिलाएं हमारे आस-पास के परिवेश को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में दिन-रात जुटी रहती हैं, जिनका कार्य अक्सर अनदेखा रह जाता है।

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, आईपीपी रीना सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह और पुष्पा गुप्ता, जागृति क्लब की अध्यक्ष स्मृति बाला, रेणु सिन्हा, माला तथा मैत्रेई क्लब से निशा कुमारी और सुमिता वर्मा मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने मिलकर मजदूर दिवस को मानवता और सेवा भावना से जोड़ते हुए इस पहल को सफल बनाया।

संस्थाओं की ओर से यह भी संदेश दिया गया कि ऐसे श्रमिकों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर समाज में उनके कार्य की महत्ता को रेखांकित करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।