नशा मुक्ति दिवस पर जीविका दीदियों ने जिले में चलाया जागरूकता अभियान
- Post By Admin on Nov 26 2025
लखीसराय : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर लखीसराय जिले में जीविका दीदियों द्वारा व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने नशा के खिलाफ एकजुट होकर शपथ ली और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प दोहराया।
जीविका दीदियों ने न केवल नशा से दूर रहने, बल्कि नशा करने वाले व्यक्तियों को भी इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशा त्यागने हेतु प्रेरित करने का वचन लिया। इसी के साथ संविधान दिवस के मौके पर उन्होंने संविधान के पालन और उसके मूल्यों के संरक्षण का भी सामूहिक संकल्प लिया।
राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाने की परंपरा को जीविका दीदियों ने जनांदोलन का स्वरूप दे दिया है। उल्लेखनीय है कि जीविका दीदियों की पहल और जनदबाव के परिणामस्वरूप ही बिहार सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी।
जिलेभर में प्रभात फेरी और जनजागरूकता रैली
सुबह जीविका दीदियों ने विभिन्न गाँवों में प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों से नशा त्यागने की अपील की। इसके बाद विशेष बैठकों में शराब सेवन के खिलाफ आवाज उठाने और सामाजिक स्तर पर जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। जनजागरूकता रैली में दीदियों ने “नशा मुक्त हो अपना बिहार”, “शराब ने उजाड़े घर-परिवार” और “नशा छोड़ेगा बिहार तभी बनेगा समृद्ध बिहार” जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेरित किया। कई दीदियों ने नशा-मुक्ति संदेशों को अपनी हथेलियों पर मेहंदी से भी उकेरा।
मुख्यमंत्री के लाइव उद्बोधन से प्रेरित हुईं दीदियाँ
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष और विभिन्न सामुदायिक संगठनों में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का लाइव संदेश भी सुना गया। मुख्यमंत्री द्वारा नशामुक्त समाज के लिए किए गए आह्वान को दीदियों ने आत्मसात करते हुए अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
देशी शराब छोड़कर नई राह अपनाने वाली महिलाओं ने साझा किया अनुभव
जिले के सभी 17 संकुल स्तरीय संघों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ उन महिलाओं को बुलाया गया जिन्होंने देशी शराब निर्माण, ताड़ी बिक्री आदि गतिविधियों को त्यागकर जीविका की सतत आजीविका योजनाओं से जुड़कर सम्मानजनक जीवन प्राप्त किया है। इन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए शराबबंदी को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
कैडर और कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका
जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनिता कुमारी के नेतृत्व में जिला परियोजना समन्वयन इकाई और सभी प्रखंड स्तरीय इकाइयों में भी नशा त्यागने और दूसरों को प्रेरित करने की सामूहिक शपथ ली गई।