मध्य प्रदेश में पोषण अभियान हुआ कुपोषण का शिकार

  • Post By Admin on Sep 21 2024
मध्य प्रदेश में पोषण अभियान हुआ कुपोषण का शिकार

भोपाल : मध्य प्रदेश में पोषण अभियान खुद कुपोषण का शिकार हो रहा है। राज्य के 97 हजार आंगनबाड़ियों में 65 लाख बच्चों को शामिल किया गया है, लेकिन हालात चिंताजनक बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, 40 प्रतिशत बच्चे बौनेपन से ग्रस्त हैं, जबकि 27 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम है।मध्य प्रदेश में बढ़ते कुपोषण के इन आंकड़ों ने राज्य की पोषण योजनाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।  

सरकार द्वारा आंगनबाड़ियों के लिए प्रति बच्चे केवल 8 रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें नाश्ता और दोपहर का भोजन दोनों शामिल हैं। इस बजट में बच्चों को 12-15 ग्राम प्रोटीन और 500 कैलोरी देने का लक्ष्य है, जो पोषण की न्यूनतम आवश्यकता से भी कम है।

अति कुपोषित बच्चों के लिए सरकार प्रति बच्चे 12 रुपये का बजट देती है, जबकि अन्य बच्चों के लिए 8 रुपये में 20-25 ग्राम प्रोटीन और 800 कैलोरी देने का लक्ष्य है। इतने कम बजट में बच्चों को पौष्टिक आहार देना एक बड़ी चुनौती बन गई है।