लखीसराय में विकास का नया अध्याय, 70 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
- Post By Admin on Aug 20 2025

लखीसराय: लखीसराय जिले के विद्यापीठ चौक में बुधवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पथ निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुल 8 योजनाओं का शिलान्यास और 4 योजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिनकी अनुमानित लागत करीब 70 करोड़ रुपए है।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें उपमुख्यमंत्री और मंत्री के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रमुख योजनाओं में NH-80 से चितरंजन पथ तक 2.30 किलोमीटर पीसीसी सड़क का उन्नयन, नया बाजार कबैया चौक भाया लाल पहाड़ी से कबैया थाना तक 5 किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण, पुरानी बाजार चितरंजन पथ की मरम्मत, लखीसराय बाईपास पश्चिमी साइड पर 1.5 किलोमीटर सर्विस लेन नवीकरण, बड़हिया में NH-80 पर आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट, हलसी-मंझवे पथ (10.35 किमी) का चौड़ीकरण, मोहद्दीनगर से कृषि विज्ञान केंद्र तक सड़क निर्माण और विद्यापीठ चौक से मोहनपुर पथ (5.15 किमी) का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण शामिल हैं।
इसके अलावा विद्यापीठ चौक पर बॉक्स कल्वर्ट नाला निर्माण, सूर्यगढ़ा-मानिकपुर पथ पर दो स्थानों पर आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट निर्माण तथा सूर्यगढ़ा-सलेमपुर मार्ग पर पुराने व कमजोर कल्वर्ट की जगह नए बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण भी परियोजनाओं में शामिल है।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये परियोजनाएं लखीसराय सहित आसपास के इलाकों के लोगों की लंबे समय से चली आ रही सड़क संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगी और विकास को गति देंगी। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सड़क नेटवर्क को और बेहतर बनाकर आम जनता को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जाए।