वोटर जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित
- Post By Admin on Feb 25 2024

लखीसराय : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को संत दुर्गा फाउंडेशन की टीम के द्वारा चानन प्रखंड के भलुइ पंचायत, जानकीडीह पंचायत एवं संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत छः महादलित टोलों में लोक आकर्षण तथा जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महादलित समुदाय के वोटरों को मत की महत्ता समझाना और आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में इजाफा लाना है। साथ ही नए मतदाताओं व महिला वोटरों को जागरूक करना है। जिसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने सभी वोटरों से अपील किया कि मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सबने मिलकर एक स्वर से अपना वोट अपना अधिकार, आओ चलें करे मतदान का नारा बुलंद किया।