114 वर्षीय एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारने वाला एनआरआई गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद
- Post By Admin on Jul 16 2025

चंडीगढ़ : पंजाब के जालंधर में हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 114 वर्षीय मशहूर एथलीट फौजा सिंह को टक्कर मारकर फरार होने वाले एनआरआई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 30 वर्षीय अमृतपाल सिंह ढिल्लों के रूप में हुई है, जो 8 दिन पहले ही कनाडा से लौटा था। वारदात में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB20C7100) भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह मुकेरियां से मोबाइल बेचकर लौट रहा था, तभी ब्यास पिंड के पास एक बुजुर्ग उसकी गाड़ी की चपेट में आ गए। हालांकि, उसे यह नहीं मालूम था कि वे बुजुर्ग प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह हैं।
आरोपी जालंधर के करतारपुर के दासूपुर गांव का निवासी है। हादसे के बाद वह सीधे अपने गांव भाग गया था और वहां छिपा हुआ था। पुलिस ने उसे मंगलवार देर रात उसके घर से हिरासत में लिया।
जांच में यह भी सामने आया कि जिस फॉर्च्यूनर से हादसा हुआ, वह कपूरथला के अठौली गांव निवासी वरिंदर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसने कुछ समय पहले वह गाड़ी अमृतपाल को बेची थी।
फिलहाल, पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि मामले से जुड़ी अन्य कड़ियां सामने लाई जा सकें। पुलिस ने इस गिरफ्तारी और वाहन की बरामदगी को मामले में बड़ी कामयाबी बताया है।