दिल्ली-NCR में भूकंप से दहशत, तीन दिन में दूसरी बार कांपी धरती
- Post By Admin on Jan 19 2026
चंडीगढ़: दिल्ली-NCR और हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह करीब 8:44 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई, जबकि इसका केंद्र नॉर्थ दिल्ली में जमीन के लगभग 5 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया।
भूकंप के झटके महसूस होते ही सोनीपत और आसपास के इलाकों में लोग घबराकर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
तीन दिन में दूसरी बार हिली धरती
सोनीपत जिले में बीते तीन दिनों के भीतर यह दूसरी बार है जब धरती कांपी है। इससे पहले 16 जनवरी को गोहाना क्षेत्र में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र भी जमीन के करीब 5 किलोमीटर नीचे था। लगातार आ रहे इन झटकों ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
पिछले आठ महीनों से सक्रिय है क्षेत्र
हरियाणा और दिल्ली-NCR में पिछले आठ महीनों से भूकंपीय गतिविधियां लगातार दर्ज की जा रही हैं। 27 जून 2025 को महेंद्रगढ़ में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद जुलाई 2025 में झज्जर केंद्रित 4.4 तीव्रता का तेज झटका महसूस किया गया, जिसका असर गुरुग्राम, रोहतक और हिसार तक देखा गया। जुलाई महीने में ही झज्जर, रोहतक और फरीदाबाद सहित कई इलाकों में बार-बार हल्के से मध्यम तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। अगस्त 2025 में भी झज्जर में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था।
अब वर्ष 2026 की शुरुआत में सोनीपत और गोहाना क्षेत्र में लगातार दो बार भूकंप आने से भू-वैज्ञानिकों और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
विशेषज्ञों की सलाह
नेशनल सिस्मोलॉजी सेंटर (एनएससी) के अनुसार दिल्ली-NCR और हरियाणा का बड़ा हिस्सा भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील सिस्मिक जोन-4 में आता है। विशेषज्ञों का कहना है कि जमीन के नीचे मौजूद फॉल्ट लाइनों में हलचल और समायोजन के कारण इस तरह के छोटे झटके महसूस होते रहते हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, घबराएं नहीं और भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देशों का पालन करें।