अब SMS द्वारा चुटकियों में पाएं वोटर पर्ची

  • Post By Admin on Nov 13 2024
अब SMS द्वारा चुटकियों में पाएं वोटर पर्ची

रांची : अगर अब तक आपको वोटर स्लिप नहीं मिली है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से SMS के जरिए वोटर पर्ची निकालने की सुविधा शुरू की है। अब आप घर बैठे 1950 नंबर पर SMS भेजकर महज 10 सेकंड में अपनी वोटर पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

वोटर पर्ची SMS द्वारा प्राप्त करने के लिए मतदाता को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में "ECI (वोटर आईडी नंबर)" टाइप करके 1950 नंबर पर भेजना होगा। इसके तुरंत बाद चुनाव आयोग की तरफ से धन्यवाद का मैसेज आएगा और 10 सेकंड के भीतर आपकी वोटर पर्ची आपके पास होगी।

चुनाव आयोग की इस पहल से मतदाताओं को काफी सहूलियत मिलेगी और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी की उम्मीद है।