लापता कार्यालय परिचारी अनिल कुमार का पांच साल बाद भी कोई सुराग नहीं
- Post By Admin on Feb 20 2025

लखीसराय : जिलाधिकारी के गोपनीय शाखा में कार्यरत कार्यालय परिचारी अनिल कुमार के लापता होने की घटना को पांच साल हो चुके हैं, लेकिन आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है। 17 अगस्त 2020 को अनिल कुमार अपने घर से सुबह 9:30 बजे ड्यूटी पर निकले थे, जिसके बाद वे न तो कार्यस्थल पहुंचे और न ही घर वापस लौटे। इस रहस्यमय लापता मामले ने उनके परिवार को मानसिक रूप से परेशान कर दिया है और वे अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
लापता होने के बाद पुलिस ने जांच की, लेकिन न तो कोई साक्ष्य मिले और न ही अनिल कुमार का कोई सुराग। मामले में लखीसराय थाना में 17 अगस्त 2020 को केस दर्ज किया गया था। पुलिस की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अब तक न तो अनिल कुमार की बरामदगी हो पाई है और न ही उनकी मृत्यु के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, लेकिन मामले में अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं आया है।
बीते पांच वर्षों में कई जिलाधिकारी आए और स्थानांतरित होकर चले गए, लेकिन लापता अनिल कुमार की तलाश में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अनिल कुमार के पुत्र, अभिषेक कुमार ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए आवेदन दिया था।
इसके बाद जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लापता परिचारी अनिल कुमार की फाइल खोली और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर लापता अनिल कुमार के बारे में सभी दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करने के लिए कहा।अब परिवार अनुकंपा के आधार पर नौकरी की प्रतीक्षा कर रहा है, ताकि किसी तरह अपने आश्रित सदस्य की सहायता कर सके। प्रशासन की तरफ से परिवार को उम्मीद है कि जल्दी ही लापता अनिल कुमार के बारे में कुछ जानकारी मिल सकेगी।