आशा-ममता कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, प्रोत्साहन राशि में तीन गुना बढ़ोतरी

  • Post By Admin on Jul 30 2025
आशा-ममता कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, प्रोत्साहन राशि में तीन गुना बढ़ोतरी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और अहम फैसला लेते हुए आशा और ममता कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने घोषणा की कि अब आशा कार्यकर्ताओं को 1,000 रुपए के बजाय 3,000 रुपए मासिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव मिलने वाली राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 में सरकार गठन के बाद से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए कई योजनाएं चलाई गईं और इसमें आशा और ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही है। उन्होंने लिखा, "ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में इनके योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।"

राजनीतिक जानकार इस घोषणा को चुनावी साल में एक रणनीतिक कदम मान रहे हैं। नीतीश इससे पहले भी कई लोकलुभावन घोषणाएं कर चुके हैं, जिनमें पत्रकारों की पेंशन बढ़ाकर 15,000 रुपये करना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा शामिल है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार यह घोषणाएं ग्रामीण और मध्यम वर्ग के मतदाताओं को साधने की रणनीति के तहत कर रहे हैं, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता में वापसी सुनिश्चित की जा सके।