किऊल रेलवे स्टेशन पर मिला नवजात शिशु, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सुपुर्द

  • Post By Admin on Sep 24 2025
किऊल रेलवे स्टेशन पर मिला नवजात शिशु, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी को सुपुर्द

किऊल : पूर्व मध्य रेल के किऊल स्टेशन पर आज प्लेटफार्म संख्या 03 के PWI ऑफिस के पीछे एक नवजात शिशु अकेला पाया गया। सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर उप निरीक्षक ललन कुमार सिंह, उप निरीक्षक रमेश कुमार और जीआरपी किऊल की महिला उप निरीक्षक प्रियदर्शी स्टाफ मौके पर पहुंचे।

नवजात बच्ची जीवित मिली और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे हेल्थ यूनिट किऊल ले जाया गया। इसके बाद, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी लखीसराय को सूचित किया गया। कमिटी के स्टाफ मुकेश कुमार और महिला स्टाफ मौके पर पहुंचे और बच्ची को उचित देखभाल के लिए सुपुर्द किया गया।

मौके पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध न होने के कारण यह पता नहीं चल पाया कि बच्ची को कौन छोड़ कर गया।