पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नई शाखा का हुआ गठन

  • Post By Admin on Mar 30 2025
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के नई शाखा का हुआ गठन

मुजफ्फरपुर : पूर्व सैनिक सेवा परिषद, मुजफ्फरपुर के शाखा विस्तार के तहत बोचहां शाखा की स्थापना चौमुख गांव में की गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने की। बैठक में परिषद की अन्य शाखाओं और जिला टीम के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ बोचहां प्रखंड एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला भौगोलिक रूप से विस्तृत क्षेत्र में फैला है, ऐसे में सभी पूर्व सैनिकों को जागरूक कर संगठन से जोड़ने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए नए शाखाओं का गठन आवश्यक है। इसी क्रम में जिले की 14वीं शाखा के रूप में बोचहां इकाई का गठन किया गया है। इस बैठक में सभी सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से रामदेव ठाकुर को शाखा का संरक्षक, अवधेश चौधरी को शाखाध्यक्ष और अरुण कुमार शाह को सचिव सह कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।

जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही ने नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बिहार प्रदेश पूर्व सैनिक सेवा परिषद के उपाध्यक्ष एवं संरक्षक ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार, वरिष्ठ वायु सैनिक आनंद कुमार, जिलाध्यक्ष दीनबंधु शाही, वीरेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, श्रीकृष्णा सिंह, अरविन्द कुमार, महेश कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में जिला से आए पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की।

स्थानीय स्तर पर रामदेव ठाकुर, धर्मदेव कुमार, अवधेश चौधरी, नंद किशोर सिंह, सुरेश चौधरी, राम बाबू राय, देव नारायण मिश्रा, दीप नारायण मिश्रा, राम कुमार महतो, हरिश्चंद्र साह, मोहम्मद हसन तौहीद, राम इकबाल सिंह, अरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, संजय सिंह, बीरेंद्र झा, नंद किशोर रावत, अवध किशोर चौधरी सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संगठन को सशक्त बनाने और पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के संकल्प के साथ किया गया।