बाढ़ आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ का मॉक ड्रील
- Post By Admin on Jun 16 2023

लखीसराय : शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर में आपदा से बचाव एवं राहत को मद्देनजर रखते हुए संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील का आयोजन किया।
इस दौरान अविलंब नाव तैयार कर उसमें बचाव टीम के साथ तैनात होकर रेस्क्यू के लिए पानी में निकलने का अभ्यास करने से लेकर डूबते मनुष्य को बचाने के उपरान्त सीपीआर देने आदि का भी गुर सिखाया गया। एनडीआरएफ की टीम के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त आपदा मित्र भी इस मॉक ड्रील में शामिल थे।
मौके पर जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता, आपदा प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान आपदा मित्रों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी को लेकर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया गया।