जनसंवाद में पूर्व मंत्री ने जनता को दिलाया भरोसा, एनडीए सरकार गरीबों के उत्थान के लिए संकल्पित
- Post By Admin on Jul 03 2025

मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने गुरुवार को कांटी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनता से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान वे विष्णुपुर महानंद (पासवान टोला), बहुआरा (हजाम टोला), खजूरी (दास टोला) और मनोरथा (सहनी टोला) पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी सामाजिक और व्यक्तिगत समस्याएं उनके समक्ष रखीं।
ग्रामीणों ने रखीं ये प्रमुख समस्याएं
ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र दिलाने, राशन कार्ड में वंचितों के नाम जोड़वाने, दलित बस्तियों तक पक्के रास्ते निर्माण, जल-नल योजनाओं में सुधार, बिजली आपूर्ति की स्थिति मजबूत करने और पेंशन से वंचित लाभुकों को शीघ्र पेंशन दिलवाने जैसी समस्याएं प्रमुखता से उठाईं।
मौके पर हुई कई समस्याओं की सुनवाई और निदान
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जनता की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से तत्काल बात कर कई समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े मामलों पर स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया में है और पात्र सभी लोगों को जल्द ही इसका लाभ मिलेगा।
गरीबों की भलाई को लेकर एनडीए सरकार प्रतिबद्ध: अजीत कुमार
सभा को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार गांव, गरीब और दलित वर्ग के विकास व सम्मान के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है, और सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ताओं की रही सक्रिय भागीदारी
जन संवाद कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र पासवान, गोनउर पासवान, लड्डू पासवान, गौतम पासवान, वीरेंद्र रजक, विनोद राम, संजय ठाकुर, राकेश दास, सतीश कुमार साह, रामचंद्र दास, संजीव कुमार पटेल, चंदन कुमार पासवान, सुनैना देवी, केदार राय, राहुल गुप्ता, मनीष ठाकुर और संजय पासवान समेत कई लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।
पूर्व मंत्री के दौरे से ग्रामीणों में दिखा उत्साह और उम्मीद का माहौल।