नेशनल इंश्योरेंस कंपनी मुजफ्फरपुर शाखा ने दिवंगत संतोष जालान को दी श्रद्धांजलि

  • Post By Admin on Aug 09 2025
 नेशनल इंश्योरेंस कंपनी मुजफ्फरपुर शाखा ने दिवंगत संतोष जालान को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर : नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, मुजफ्फरपुर शाखा में शनिवार को दिवंगत संतोष जालान के सम्मान में एक शोक सभा आयोजित की गई। कंपनी के प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

विदित हो कि संतोष जालान का निधन 6 अगस्त को मुंबई में लंबी बीमारी के बाद हुआ था। बीते 7 अगस्त को, उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक नगर मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ। वे लंबे समय तक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े रहे और अपने कार्यकाल में सहकर्मियों के बीच एक सौम्य, सहयोगी और कर्मठ व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते थे।

शोक सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।