जबरन जमीन खाली कराने को लेकर नट जाति ने डीएम से की सुरक्षा की मांग

  • Post By Admin on Jul 30 2024
जबरन जमीन खाली कराने को लेकर नट जाति ने डीएम से की सुरक्षा की मांग

लखीसराय: जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के मौजा घोसेठ (थाना न-72) में खाता न-31 और 128 खसरा न-2427, 2428 पर घर बनाकर रह रहे नट जाति के लोगों ने जिलाधिकारी रजनीकांत को ज्ञापन सौंपकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। नट जाति के लोगों का आरोप है कि उन्हें बिहार सरकार द्वारा दिए गए वासकित पर्चा की जमीन से अवैध रूप से हटाने और जबरन कब्जा करने की साजिश रची जा रही है। 

ज्ञापन के अनुसार, ये लोग लगभग 70-80 वर्षों से इस जमीन पर निवास कर रहे हैं। वर्षों पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने इनकी झोपड़ियों को जला दिया था। जांच-पड़ताल में पता चला कि यह जमीन रैयती है। बिहार सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी मुंगेर के आदेश से सभी नट जाति को उनकी बसे हुए जमीन पर वासगित पर्चा निर्गत कर इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए उचित राशि दी गई थी। 

हाल के दिनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें मारपीट, गाली-गलौज कर जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर वे जमीन नहीं छोड़ते हैं, तो उनके घर जला दिए जाएंगे।

इस मामले में घोसेठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि नया स्टेशन निर्माण और सड़क निर्माण को लेकर कुछ लोगों को अवैध कब्जा हटाने की बात चल रही है।

पीड़ित नट जाति के लोग जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की साजिशों से उन्हें बचाया जाए। जिलाधिकारी रजनीकांत से गुहार लगाई गई है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 

इस घटनाक्रम ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है ताकि नट जाति के लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सकें। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर सुरक्षा के उपाय किए जाएंगे।