नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाते हुए बस्ती वासियों ने दिखाया उत्साह

  • Post By Admin on Oct 02 2023
नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाते हुए बस्ती वासियों ने दिखाया उत्साह

मुजफ्फरपुर: पुरानी गुदरी बहलखाना स्लम बस्ती में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जहां नगर थानाध्यक्ष संग मिलकर एक प्रयास मंच ने नशा मुक्ति की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प किया। इस अवसर पर मंच के संस्थापक, संजय रजक, ने बताया कि उनका उद्देश्य बहलखाना स्लम बस्ती को पूर्णतः शराब मुक्त बनाना है। पिछले कुछ दिनों में मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब के सेवन से हो रही मौतों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए उन्होंने नशा मुक्ति पर आधारित लोकगीतों का आयोजन किया था। इस अभियान का असर यह हुआ कि बहलखाना स्लम बस्ती में लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने खुद से वचन दिया कि वे आज के बाद शराब नहीं बेचेंगे।

इस अद्भुत पहल के तहत, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि एक प्रयास मंच द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे बहुत सराहनीय माना जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि पूरे नगर थाना क्षेत्र में शराबबंदी को पूरी तरह से स्थायी बनाया जाए, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस अभियान के तहत, बच्चों के बीच शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पठन सामग्री का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में संजू मल्लिक, किरण देवी, आरती देवी, रोहित मल्लिक, करण मल्लिक, संतोष अम्बेडकर, सुनील कुमार, नीरज मल्लिक जैसे बस्ती के प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित थे। इस शानदार पहल के माध्यम से, बहलखाना स्लम बस्ती के लोगों ने नशे के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रकट किया है और सामाजिक सुधार की ओर कदम रखा है। इस प्रयास से निश्चित रूप में नगर को एक नई दिशा मिलेगी, जहां नशे की आदतों से मुक्ति मिलेगी और सभी नागरिक खुशहाली और समृद्धि में भागीदार बनेंगे।