नहीं थम रहा प्रश्नपत्र आउट होने का सिलसिला, आज आउट हुआ केमेस्ट्री का प्रश्नपत्र
- Post By Admin on Feb 10 2018

मोतिहारी.मधुरेश*– सरकार की कोशिशों के बावजूद सूबे में इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रश्न पत्र आउट होने का सिलसिला लगातार जारी है. आज कैमेस्ट्री का प्रश्न पत्र आउट होने की बात प्रकाश में आयी है. परीक्षा केंद्र में कैमेस्ट्री की परीक्षा हो रही थी और बाहर प्रश्नपत्र वायरल हो रहे थे. हांलाकि प्रश्नपत्र असली है या नकली इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. प्रशासनिक स्तर पर प्रश्न पत्र आउट होने की पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है. सुदामा न्यूज कैमेस्ट्री के आउट प्रश्नपत्र की सत्यता का कोई दावा नहीं करता है.मालूम हो कि गुरूवार को भी फिजिक्स और मंगलवार को बायोलॉजी का प्रश्नपत्र आउट हुआ था. मोतिहारी में फिजिक्स प्रश्नपत्र आउट मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस मामले में मोतिहारी नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.