मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, चार मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत

  • Post By Admin on Apr 16 2025
मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, चार मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रामपुरमनी गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रामपुरमनी गांव में बुधवार को एक भीषण आगलगी की घटना में चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी बच्चे आग की लपटों में घिर गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह भयावह हादसा गांव की महादलित बस्ती में हुआ, जहां देखते ही देखते आग ने छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया। कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि लोग संभल भी नहीं पाए। बच्चों की चीख-पुकार सुनाई देती रही, लेकिन तब तक सबकुछ राख हो चुका था। मरने वाले तीन बच्चों के शव एक ही परिवार के घर से बरामद किए गए हैं। 

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग अपने-अपने परिजनों की तलाश में लगे हुए हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।