वर्ल्ड कप के संचालन में मुजफ्फरपुर के करुणेश बनेंगे भागीदार

  • Post By Admin on Mar 21 2025
वर्ल्ड कप के संचालन में मुजफ्फरपुर के करुणेश बनेंगे भागीदार

मुजफ्फरपुर : देश में पहली बार हो रहे सेपक टकरा वर्ल्ड कप की मेज़बानी बिहार कर रहा है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 20 मार्च से 25 मार्च तक पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जा रही है, जिसमें कुल 20 देशों के खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

इस वर्ल्ड कप के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों से विशेषज्ञों को तकनीकी सहायता के लिए चयनित किया है। इनमें सात शारीरिक शिक्षकों का चयन किया गया है, जो प्रतियोगिता में तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे। मुजफ्फरपुर जिले से करुणेश कुमार का चयन इस भूमिका के लिए हुआ है। वह वर्तमान में पुरुषोत्तमपुर स्थित भोला सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और सेपक टकरा के राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं।

करुणेश कुमार की इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, भोला सिंह उच्च विद्यालय की प्राचार्या शादमा अदीब, वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता, आर.डी.एस. कॉलेज के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स डॉ. रवि शंकर कुमार और रण प्रताप जायसवाल ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। उनके योगदान से सेपक टकरा वर्ल्ड कप के आयोजन में तकनीकी दृष्टिकोण से एक नई ऊंचाई प्राप्त होगी।