मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ वृक्षारोपण, 80 पौधे रोपे गए

  • Post By Admin on Aug 06 2025
मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ वृक्षारोपण, 80 पौधे रोपे गए

मुजफ्फरपुर : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), रामबाग में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान परिसर में 80 पौधे रोपे गए, जिसमें सागौन, पारिजात, नींबू सहित कई छायादार व औषधीय पौधों को लगाया गया।

कार्यक्रम में डायट के सभी व्याख्याता एवं डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षु बढ़-चढ़कर शामिल हुए। वृक्षारोपण के दौरान संस्थान की प्राचार्या अनामिका कुमारी ने वृक्षों की महत्ता पर बल देते हुए कहा, "यदि अब भी मानव जाति वृक्षों को लेकर सजग नहीं हुई, तो आने वाले समय में जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।"

इस अवसर पर वरीय व्याख्याता मनीष पांडेय ने कहा, "हम आज जीवित हैं और साँस ले पा रहे हैं, तो उसका श्रेय पेड़-पौधों को ही जाता है।" उन्होंने सभी से पौधों की देखभाल का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी व्याख्याताओं ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी संरक्षा व पालन-पोषण का संकल्प लिया।

डायट परिसर में हुआ यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है, बल्कि शिक्षक प्रशिक्षुओं में प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करता है।