सदर अस्पताल : डॉक्टर रहे नदारद, घंटों इंतजार में बैठे रहे मरीज

  • Post By Admin on Apr 03 2024
सदर अस्पताल : डॉक्टर रहे नदारद, घंटों इंतजार में बैठे रहे मरीज

मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में आय दिन अव्यवस्था की खबर सामने आते रहती है। सदर अस्पताल में डॉक्टरों का अपने चेंबर से नदारद रहना अब आम से बात हो गई है। बुधवार को सदर अस्पताल के एमसीएच भवन में  डॉक्टरों की अनुपस्थिति से मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। शिशु वाह्य कक्ष में मरीजों को चिकित्सकों की कमी के कारण कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण मरीजों की सेवा में देरी हुई, जिससे उनके स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। मरीजों के परिजनों ने इस मामले में स्थिति सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल अस्पताल के प्रति विश्वास कमजोर करती हैं, बल्कि मरीजों के जीवन को भी खतरे में डालती हैं।

इस घटना के सम्बंध में मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाने की सूचना नहीं है। लोगों में इस समस्या को लेकर अत्यधिक अक्रोश है। उनका कहना है कि सदर अस्पताल मरीजों की सुविधा के लिए है जबकि यहां इलाज कराने आए मरीजों को हर बार ऐसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। लोगों ने कहा कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाना चाहिए ताकि मरीजों को उचित चिकित्सा सेवा मिल सके।