बायो टॉयलेट्स के नाम पर लाखों का घोटाला, शहर में केवल नाम के लिए लगा टॉयलेट
- Post By Admin on Aug 26 2024
.jpg)
• समाजसेवी सावन पांडेय भी जांच की कर चुके हैं मांग
• एक भी टॉयलेट आम नागरिक के लिए नहीं हुआ शुरू
• उपयोग के पहले ही ऊपर लगा पानी टैंक सड़कर टूट गया
मुजफ्फरपुर : शहर में लाखों रुपये की लागत से विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए बायो टॉयलेट्स, जिन्हें सार्वजनिक शौचालय के रूप में इस्तेमाल किया जाना था, अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सके हैं। इन टॉयलेट्स को लगाए हुए छह महीने से अधिक का समय हो चुका है लेकिन इसके बावजूद इन्हें आम लोगों के लिए खोलने की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है।
ताजा मामला सदर अस्पताल के गेट के सामने स्थित बायो टॉयलेट का है। यहां पर बायो टॉयलेट की पानी की टंकी सड़ कर टूट गई है, जिससे टंकी का पानी व्यर्थ बह रहा है। इस स्थिति के चलते न केवल शौचालय की उपयोगिता समाप्त हो रही है, बल्कि पानी की भी भारी बर्बादी हो रही है। शहर के इन मुद्दे को लेकर समाजसेवी सावन पांडेय कई बार आवाज उठा चुके हैं लेकिन अबतक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ।
शहर में ऐसे कई स्थान हैं, जहां बायो टॉयलेट्स लगाए गए हैं, लेकिन उनके चालू न होने के कारण लोग मजबूर होकर खुले में शौच करने पर विवश हैं। इन टॉयलेट्स के आसपास की स्थिति और भी दयनीय है, क्योंकि लोग इनका इस्तेमाल न कर पाने के कारण इन्हीं के बगल में शौच कर रहे हैं। यह समस्या न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन रही है, बल्कि स्वच्छता अभियान के प्रयासों पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है।
समय की मांग है कि नगर निगम प्रशासन इन टॉयलेट्स को जल्द से जल्द चालू करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए ताकि शहर में स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके और लोगों को खुले में शौच करने से रोका जा सके।