शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

  • Post By Admin on Sep 14 2024
शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बच्चों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाते हुए सरकारी योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं जैसे समरसेबल बोरिंग, हैंडवॉश स्टेशन, सोख्ता, बैंच-डेस्क, चहारदीवारी, और एमडीएम की जांच की गई। सरैया और बंदरा के बीईओ और जेई को लापरवाही के कारण कारण पृच्छा नोटिस जारी किया गया और उनके वेतन को स्थगित कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों में समरसेबल बोरिंग का कार्य समय पर पूरा न होने पर संवेदकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा, एमडीएम की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया गया, और थाली की निम्न गुणवत्ता की शिकायत मिलने पर वेंडर को शो-कॉज किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक विद्यालय में 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। साथ ही, योग्य प्रधानाध्यापकों को सम्मानित करने और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर दिया। विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य और शैक्षिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।